शाइन सिटी के सीएमडी पर एक और मुकदमा
Prayagraj News - प्रयागराज में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। कंपनी से जुड़े अन्य दो लोगों पर भी आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने कंपनी को जमीन के लिए 5.76 लाख रुपये का...

प्रयागराज, संवाददाता। शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम पर एक और मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ है। सीएमडी के साथ ही दो और लोगों को आरोपित बनाया गया है। यह सभी कंपनी से जुड़े हुए थे। चक पूरे मियां सरायममरेज निवासी फूलचंद्र गुप्ता ने सिविल लाइंस पुलिस को बताया कि शाइन सिटी का मुख्य कार्यालय लखनऊ में था जबकि सिविल लाइंस में भी कंपनी की शाखा थी। कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम समेत अन्य से जमीन लेने की बात तय हुई थी। पांच लाख 76 हजार रुपये का भुगतान भी कंपनी में किया था। उस समय रजिस्ट्री नहीं की गई।
बाद में पता चला की कंपनी के मालिक समेत सभी कर्मचारी रुपये का गबन कर फरार हो चुके हैं। मुख्य कार्यालय समेत ब्रांच पर ताला लटक रहा है। मामले में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम और सोहन लाल सेठ के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।