भाई को लेने स्कूल गई बहन से बदसलूकी, केस दर्ज
Prayagraj News - पूरामुफ्ती स्थित स्कूल में भाई को लेने गई बहन से मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया। घटना से स्कूल के बाहर खलबली मच गई। पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि स्कूल के छात्र और बस चालकों ने...

पूरामुफ्ती स्थित एक स्कूल में भाई को लेने गई बहन से मारपीट और बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से स्कूल के बाहर खलबली मच गई। बहन भाई को लेकर घर पहुंची और पिता को जानकारी दी। पिता ने पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया है। बमरौली निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उनक बेटा आठवीं कक्षा में बमरौली के एक स्कूल में पढ़ता है। दोपहर में बारिश होने पर उन्होंने अपनी बेटी को भाई को लेने के लिए भेजा। आरेाप है कि गेट के बाहर स्कूल का एक छात्र बेटी से बदसलूकी करने लगा। इस पर बाहर निकले बेटे ने विरोध किया। आरोपी छात्र ने बेटे को नाली में गिरा दिया। बेटी ने बीच बचाव किया, लेकिन तब दो बस चलाने वाले पहुंचे और भाई-बहन को मारा पीटा और उनके साथ बदसलूकी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।