Students Demand Local Exam Centers for UPPSC in Uttar Pradesh छात्राओं का केन्द्र गृह या पत्राचार वाले जिले में बनाने की मांग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStudents Demand Local Exam Centers for UPPSC in Uttar Pradesh

छात्राओं का केन्द्र गृह या पत्राचार वाले जिले में बनाने की मांग

Prayagraj News - प्रयागराज में छात्राओं ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ज्ञापन देकर परीक्षा केंद्र अपने गृह जनपद में बनाने की मांग की है। छात्रा गरिमा सिंह के नेतृत्व में छात्राओं का कहना है कि दूर परीक्षा केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 April 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं का केन्द्र गृह या पत्राचार वाले जिले में बनाने की मांग

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्राओं को उनके गृह जनपद या पत्राचार वाले जनपद में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग उठी है। छात्रा गरिमा सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने लोक सेवा आयोग को ज्ञापन देकर परेशानियों से अवगत कराया। छात्राओं का कहना है कि उनका परीक्षा केन्द्र दूर बनाए जाने के कारण उन्हें पुरुष अभिभावक को लेकर जाना पड़ता है। जिनके घर में कोई अभिभावक नहीं होते उन्हें सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है। इससे उनकी परीक्षा प्रभावित होती है। यही नहीं उन्हें रुकने और परीक्षा केन्द्र पहुंचने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जबकि पूर्व में छात्राओं का परीक्षा केन्द्र गृह जनपद में बनता रहा है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की तरफ से मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर छात्राओं का समर्थन करते हुए पहले की तरह गृह जनपद या पत्राचार के पते वाले जनपद में केंद्र देने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।