आंतरिक परीक्षा न देने वाले वाह्य में 40 अंक पर होंगे पास
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब आंतरिक परीक्षा में शामिल न होने वाले छात्र केवल बाह्य परीक्षा में 40 अंक प्राप्त करके पास होंगे। प्रत्येक सेमेस्टर में कम से...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली में आंतरिक परीक्षा में शामिल न होने वाले एंड सेमेस्टर परीक्षा (वाह्य) 40 अंक पाने पर ही पास होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन में अहम बदलाव किया है। अब 100 अंक के प्रश्न पत्र में 33 के बजाय 40 अंक पाने वाले विद्यार्थी ही उत्तीर्ण होंगे। सेमेस्टर प्रणाली में एक पेपर की परीक्षा 100 अंक की होती है, इसमें 60 अंक की वाह्य और 40 अंक की आंतरिक परीक्षा होगी। एक सेमेस्टर में छात्रों को कम से कम दो आंतरिक परीक्षाएं देनी होगी। एक पेपर में 60 अंक की वाह्य परीक्षा में 24 और 40 अंक की आतंरिक परीक्षा में 16 अंक पाने वाले विद्यार्थी पास होंगे। यदि किसी कारण से विद्यार्थी आंतरिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सका है और वह 60 अंक की वाह्य परीक्षा में 40 अंक प्राप्त कर लेता है वह पास माना जाएगा। सेमेस्टर प्रणाली पाठ्यक्रमों में अब तीन के बजाए दो आंतरिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। बदलाव के तहत ये परीक्षाएं कुल 40 अंकों की होंगी और लिखित रूप में होंगी। इविवि में एवं कॉलेजों में परास्नातक, एलएलबी, बीएएलएलबी, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षा होती है।
पीआरओ प्रो. जया कूपर ने बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर कोर्स के पेपर के लिए 40% अंक जरूरी है। एंड सेमेस्टर परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक न्यूनतम पाने पर पास माना जाएगा। आंतरिक परीक्षा के अंकों का कोई प्रतिबंध नहीं है। यह नियम सत्र 2023-24 के बाद के विद्यार्थियों पर लागू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।