Haunting Incident Family in Meerut Attacks Vehicles Under Ghostly Influence मेरठ : रिठानी के भूत पहुंचे परतापुर तिराहे, गाड़ियों में की तोड़फोड़, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHaunting Incident Family in Meerut Attacks Vehicles Under Ghostly Influence

मेरठ : रिठानी के भूत पहुंचे परतापुर तिराहे, गाड़ियों में की तोड़फोड़

Meerut News - मेरठ के परतापुर क्षेत्र में सतीश के परिवार पर भूत का तांडव हुआ। परिवार ने वाहनों पर हमला कर दिया, जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : रिठानी के भूत पहुंचे परतापुर तिराहे, गाड़ियों में की तोड़फोड़

मेरठ। परतापुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें रिठानी गांव के रहने वाले सतीश पुत्र किशोरी के परिवार के पांच सदस्यों पर शुक्रवार दोपहर से आए भूत ने देखते ही देखते पूरे परिवार को अपने आवेश में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। पांच घंटे पुलिस हिरासत में रहे किशोरी के परिजनों को पुलिस ने डरा धमकाकर छोड़ दिया। शनिवार सुबह 6 बजे किशोरी का परिवार रिठानी से चलकर परतापुर तिराहे पहुंच गए। एकाएक किशोरी के परिवार पर भूतों का तांडव इस कदर मचा कि परिवार के सभी सदस्यों ने आने-जाने वाले वाहनों पर हमला कर दिया। इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया तो भूतों का तांडव इस कदर जारी रहा कि पुलिस को भी अपने हाथ पीछे खींचने पड़े। इसके बाद लोगों ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने पुलिस के डंडे से किशोरी के परिजनों पर आए भूतों को उतार दिया। सभी को पकड़कर घाट चौकी में बंद कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।