Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: Rajasthan Pre deled last date extended exam date vomou predeledraj2025 in Rajasthan BSTC Pre DElEd : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में बंपर आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी, परीक्षा 1 माह पहले, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: Rajasthan Pre deled last date extended exam date vomou predeledraj2025 in

Rajasthan BSTC Pre DElEd : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में बंपर आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी, परीक्षा 1 माह पहले

  • Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवदेन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
Rajasthan BSTC Pre DElEd : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में बंपर आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी, परीक्षा 1 माह पहले

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवदेन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी। अगर अभी भी किसी इच्छुक अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है तो वह predeledraj2025.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकता है। आवेदन में सुधार 17 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। सुधार के लिए 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा। प्रदेश में 376 से ज्यादा डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी।

प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल वन टीचर के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार करीब 5 लाख फॉर्म आ चुके हैं। इसमें 70 फीसदी महिलाएं हैं। यानी 3.50 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है।

कब होगी परीक्षा

इस बार प्री डीएलएड एग्जाम 1 जून को होगा। यानी पिछले सालों से परीक्षा एक माह पहले होगी। बताया जा रहा है कि जून महीने में ही रिजल्ट घोषित हो जाएगा। जुलाई महीने में ही सत्र की शुरुआत होगी।

योग्यता

सामान्य वर्ग में 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी प्री- डीएलएड में आवेदन के पात्र है। वहीं आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग) के लिए 45 फीसदी अंक निर्धारित है।

अधिकतम आयु सीमा

आवेदन की अधिकतम आयु 1 जून 2025 को 28 वर्ष से अधिक न हो। अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछडा वर्ग/ई.डब्लू.एस. एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी।

बीएसटीएस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।

चयन- लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग। लिखित परीक्षा में एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन फीस

डीएलएड सामान्य या संस्कृत दोनों में से एक - 450 रुपये

डीएलएड सामान्य या संस्कृत दोनों - 500 रुपये

प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।