vehicles No entry Haldwani going to Uttarakhand mountains know till when ban will remain उत्तराखंड के पहाड़ जाने वाली गाड़ियों की हल्द्वानी में ‘नो एंट्री’, जानिए कब तक रहेगी पाबंदी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़vehicles No entry Haldwani going to Uttarakhand mountains know till when ban will remain

उत्तराखंड के पहाड़ जाने वाली गाड़ियों की हल्द्वानी में ‘नो एंट्री’, जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

  • नैनीताल जिले में साप्ताहिक अवकाश, हनुमान जयंती, भीमराव आंबेडकर जयंती, वीकेंड के कारण पर्यटकों की भीड़ को देख पुलिस ने आज से 14 अप्रैल तक यातायात प्लान जारी किया। महानगरों या अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर से ही पहाड़ को गुजरना होगा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी/नैनीताल, हिन्दुस्तान टीमSat, 12 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के पहाड़ जाने वाली गाड़ियों की हल्द्वानी में ‘नो एंट्री’, जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाने वाली गाड़ियों की एंट्री पर पांबदी लगा दी गई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा आदि जिलों में हल्द्वानी से जाने वाली गाड़ियां शहर के अंदर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी।

नैनीताल जिले में साप्ताहिक अवकाश, हनुमान जयंती, भीमराव आंबेडकर जयंती, वीकेंड के कारण पर्यटकों की भीड़ को देख पुलिस ने आज से 14 अप्रैल तक यातायात प्लान जारी किया। महानगरों या अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर से ही पहाड़ को गुजरना होगा।

कैंचीधाम, नैनीताल का ट्रैफिक प्लान भी पुलिस ने जारी किया है। डायवर्जन प्लान 12 से 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस) का आवागमन भी दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

ये रहेगा डायवर्जन

-रूद्रपुर से आने वाले व पहाड़ जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए पंतनगर लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नरीमन तिराहा होकर जायेंगें।

-बरेली रोड से आने वाले व पहाड़ जाने वाले सभी वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से नरीमन तिराहे से जाएंगे।

- रामनगर, बाजपुर, कालाढूंगी से पहाड़ जाने वाले सभी वाहन कालाढूंगी से मंगोली, रूसी-1 कालाढूंगी रोड से रूसी-2 ज्योलीकोट से मस्जिद तिराहा भवाली होकर जायेंगे।

- काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर समय शाम तीन बजे बाद कैंची से आने वाले सभी पर्यटक वाहन नं. 1 बैंड ज्योलीकोट से रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी से जाएंगे।

- पहाड़ से हल्द्वानी आने वाली सभी रोडवेज व केमू की बसें तथा टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आयेंगे।

नैनीताल एवं कैंचीधाम के लिए ट्रैफिक प्लान

-नैनीताल के अंदर पार्किंग स्थल भरने पर कालाढूंगी से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढूंगी रोड में रोक कर पार्क कराया जायेगा। वहां से शटल सेवा से शहर भेजा जायेगा।

- नैनीताल एवं नम्बर-1 बैंड ज्योलीकोट की ओर से आने वाले एवं भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जायेगा व भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जायेगा।

- हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम, भवाली भेजा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।