UP Prayagraj fake Surgeon caught due to his love for chicken claimed to operated on thousands चिकन के शौक में फंसा फर्जी सर्जन, हजारों ऑपरेशन करने का किया था दावा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj fake Surgeon caught due to his love for chicken claimed to operated on thousands

चिकन के शौक में फंसा फर्जी सर्जन, हजारों ऑपरेशन करने का किया था दावा

  • मध्य प्रदेश के दमोह से फरार कथित हार्ट सर्जन की पांच दिन पहले नैनी स्थित ओमेक्स टाउनशिप के फ्लैट से गिरफ्तारी के बाद रोचक जानकारी सामने आई है। कथित हार्ट सर्जन चिकन खाने के शौक की वजह से दमोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 12 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
चिकन के शौक में फंसा फर्जी सर्जन, हजारों ऑपरेशन करने का किया था दावा

मध्य प्रदेश के दमोह से फरार कथित हार्ट सर्जन की पांच दिन पहले नैनी स्थित ओमेक्स टाउनशिप के फ्लैट से गिरफ्तारी के बाद रोचक जानकारी सामने आई है। कथित हार्ट सर्जन चिकन खाने के शौक की वजह से दमोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। मिशनरी अस्पताल दमोह में कथित हार्ट सर्जन ने 15 मरीजों के हार्ट का ऑपरेशन किया था। इसमें सात मरीजों की मौत के बाद से वह फरार हो गया था। मध्य प्रदेश पुलिस की मानें तो कथित हार्ट सर्जन नरेंद्र जॉन केम चिकन खाने का शौकीन है। उसने लेब्राडोर ब्रीड का एक कुत्ता भी पाल रखा था। उसे भी फ्रेश चिकन बहुत पसंद था।

अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 511 में रहते हुए उसने गूगल पर सर्च कर नजदीकी चिकन शॉप की तलाश की। इसके बाद जेयू चिकन एंड एग शॉप एडीए कॉलोनी नैनी के नंबर पर फोन कर फ्रेश चिकन का ऑर्डर दिया। आरोपी ने चिकन विक्रेता को होम डिलिवरी के लिए लोकेशन व एड्रेस भेजकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। पहले से ट्रेस करने में लगी मध्य प्रदेश पुलिस छह अप्रैल को प्रयागराज पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से चिकन विक्रेता से पूछताछ की। इसके बाद सात अप्रैल को चिकन विक्रेता के साथ अपार्टमेंट पहुंचकर कथित सर्जन को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:एक्सपायर कॉस्मेटिक पर नया लेबल, सवा करोड़ के उत्‍पादों के साथ सप्‍लायर गिरफ्तार

शैक्षणिक प्रमाण पत्र व दस्तावेजों की जांच दमोह पुलिस दोबारा गुरुवार को आरोपी कथित सर्जन के फ्लैट पर पहुंची थी। वीडियोग्राफी के बीच पूरे फ्लैट की तलाशी की गई। पुलिस को नरेंद्र जॉन केम के शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले। पुलिस सामान सीज कर साथ ले गई है। पुलिस का कहना है कि उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र व दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

हजारों ऑपरेशन का दावा किया था

फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ अपने रेज्यूमे में हजारों मरीजों के ऑपरेशन करने की बात कही थी। इंदौर की एक रोजगार सलाहकार फर्म के संचालक ने शुक्रवार को यह दावा किया। संचालक ने बताया कि फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र जॉन कैम ने नौकरी के लिए उसकी फर्म को 2020 से 2024 के बीच तीन बार अपना रेज्यूमे भेजा था। इसमें कहा गया था कि वह हजारों मरीजों के ऑपरेशन में शामिल रह चुका है।