आंबेडकर जयंती उत्साह से मनाई जाएगी
बेरीनाग में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन समिति की बैठक में जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए चर्चा की गई। समिति की अध्यक्ष सुरेश टम्टा ने कहा कि सभी...

बेरीनाग। संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर की आगामी 14अप्रैल को मनाए जाने वाली 134वीं जयंती की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। शनिवार को नगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर आयोजन समिति की बैठक हुई। समिति की अध्यक्ष सुरेश टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान आंबेडकर जयंती को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हर बार की तरह इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। यहां महासचिव डीआर टम्टा, कोषाध्यक्ष नवीन आर्या, कुलदीप कुमार, किशोर कुमार, जगजीवन प्रसाद, पी राज, संजीव कोहली, ओम प्रकाश कोहली, पूरन राम, गिरीश चन्द्र, होशियार राम, राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, अनिल भारतीय, सीमा टम्टा आदि कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।