दो सामुदायिक केंद्र की मंजूरी, 1.45 करोड़ अवमुक्त
Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। जिले के दो ब्लॉकों में दो सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के दो ब्लॉकों में दो सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। निर्माण कार्य के लिए 1.45 करोड़ रुपये अवमुक्त किया गया है।
भाजपा के प्रदेश मंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश के प्रस्ताव पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए रुधौली ब्लॉक के डडवा पांडेय में 80 लाख 81000 हजार रुपये और सांऊघाट ब्लॉक के बरवा में 65 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। एमएलसी ने बताया कि सामुदायिक केंद्र के बनने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। यह केंद्र सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा। बैठक हॉल, रसोई घर और शौचालय की व्यवस्था है। गांवों में उचित जगह व सामुदायिक भवन आदि के अभाव में गरीब तबके के लोगों को विवाह समारोह करवाने, सामाजिक व अन्य कार्यक्रम करवाने में काफी परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।