दिखने में खूबसूरत है ऑनर के ये दो धांसू फोन, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरें, मिलेगा 200MP कैमरा honor 400 and honor 400 pro complete design revealed, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 400 and honor 400 pro complete design revealed

दिखने में खूबसूरत है ऑनर के ये दो धांसू फोन, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरें, मिलेगा 200MP कैमरा

Honor 400 Lite ने हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है और अब लाइनअप में दो और मॉडल जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी अब सीरीज में Honor 400 और 400 Pro को जोड़ने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही फोन की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
दिखने में खूबसूरत है ऑनर के ये दो धांसू फोन, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरें, मिलेगा 200MP कैमरा

Honor 400 Lite ने हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है और अब लाइनअप में दो और मॉडल जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी अब सीरीज में Honor 400 और 400 Pro को जोड़ने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन फोन्स को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन तो नहीं आया है, लेकिन इन दोनों फोन के रेंडर सामने आए हैं, जिससे हमें इनके डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।

सामने आया दोनों फोन का फ्रंट और रियर डिजाइन

honor 400, honor 400 lite, honor 400 pro

ऑनर 400 सीरीज बेहतरीन कैमरा डिजाइन के साथ आती है। बेस मॉडल से शुरू करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसे सिंगल फ्रंट कैमरे के साथ जोड़ा गया है। कैमरा आइलैंड में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा गोल किनारे हैं और ऑनर 300 पर वर्टिकल पिल-शेप्ड की जगह अब फ्लैश मॉड्यूल भी सर्कुलर है। सामने की ओर बढ़ते हुए, रेंडर में चारों तरफ एक समान मोटाई के बेजेल्स दिखाई देते हैं। रेंडर में ऑनर 400 को दो कलर ऑप्शन में दिखाया गया है, हालांकि इनके कलर वेरिएंट के नाम समाने नहीं आए हैं।

honor 400, honor 400 lite, honor 400 pro

प्रो मॉडल की बात करें तो कैमरा आइलैंड पिछले मॉडल के समान ही है, जिसमें वर्टिकल फ्लैश मॉड्यूल भी शामिल है। इसमें अभी भी ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है, जिसे डुअल फ्रंट कैमरों के साथ जोड़ा गया है।

HONOR 200 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

कैमरा ब्रांडिंग से हिंट मिलता है कि इसका मेन कैमरा 200MP का है। यह 300 प्रो के 50 MP 1/1.56-इंच मेन सेंसर से बेहतर हो सकता है। अपकमिंग ऑनर 400 प्रो और इसके पिछले मॉडल के बीच सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले में हो सकता है। प्रो मॉडल फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ रहा है। पिछले मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले था।

हालांकि, यह जानाकरी अनऑफिशियल सोर्स से आई है, ऐसे में इसे पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता है। इन रेंडर्स के अलावा और कोई जानकारी नहीं है, इसलिए स्पेक्स और अन्य फीचर्स के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

HONOR X9b 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

HONOR 400 Lite की कीमत और खासियत

honor 400, honor 400 lite, honor 400 pro

कंपनी ने इसे यूरोप समेत अन्य बाजारों में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 108 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन की मोटाई 7.29 एमएम है। फोन में 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 5230mAh बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।