यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, 30 दिन तक कम हुई दो पॉप्युलर प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी
बीएसएनएल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है। जिन प्लान की वैलिडिटी कम हुई है उनकी कीमत 1499 रुपये और 2399 रुपये है। इन प्लान की वैलिडिटी को कंपनी ने 30 दिन तक कम कर दिया है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है। जिन प्लान की वैलिडिटी कम हुई है उनकी कीमत 1499 रुपये और 2399 रुपये है। इन प्लान की वैलिडिटी को कंपनी ने 30 दिन तक कम कर दिया है। ये प्लान डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं। आइए जानते हैं कि इन प्लान में यूजर्स को अब कितनी वैलिडिटी ऑफर की जा रहा है।
बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान पहले 425 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार अब इसकी वैलिडिटी 395 दिन की हो गई है। वैलिडिटी कम होने के बाद भी यह प्लान यूजर्स को एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा दे रही है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। खास बात यह है कि इस कीमत में दूसरी कोई भी कंपनी इतनी लंबी वैलिडिटी और डेटा नहीं ऑफर कर रही है।
बीएसएनएल का 1499 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की वैलिडिटी को भी कम कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को पहले 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। अब यह प्लान 336 दिन तक चलता है। प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इंटरनेट यूज करने के लिए आपको इस प्लान में टोटल 24जीबी डेटा मिलेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
कंपनी अपने इन दोनों प्लान में कोई अडिशनल बेनिफिट नहीं दे रही। बताते चलें कि कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को देश के कई हिस्सों में शुरू कर दिया है। जून 2025 तक कंपनी देश भर में 1 लाख 4G साइट्स को ऐक्टिवेट करने का टारगेट लेकर चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।