Coolers Installed in Gaushala to Provide Relief to Cattle Amid Extreme Heat दान में मिले कूलर को गौवंशो के लिए गौशाला में स्थापित, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCoolers Installed in Gaushala to Provide Relief to Cattle Amid Extreme Heat

दान में मिले कूलर को गौवंशो के लिए गौशाला में स्थापित

Orai News - कालपी में गौशाला के परिसर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा गर्मी से राहत के लिए कूलर स्थापित किए गए हैं। यहां करीब सवा दो सौ गौवंश मौजूद हैं। गौ भक्तों और समाजसेवियों ने सहयोग किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 12 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
दान में मिले कूलर को गौवंशो के लिए गौशाला में स्थापित

कालपी। संवाददाता भीषण गर्मी में गौवंशों की सेवा के लिए गौशाला के परिसर में जन सहयोग से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा कूलर स्थापित कर दिए गये हैं। इससे गायों को राहत मिलने लगेगी।

स्थानीय नगर के मोहल्ला आलमपुर में नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल में करीब सवा दो सौ गौवंशो की मौजूदगी है। इधर दिनों दिन गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंचती जा रही है। गर्मी से निजात दिलाने के लिए गौ भक्त एवं समाजसेवी आगे आए हैं। गौशाला प्रभारी तथा राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने बताया कि गौ सेवक विकास पांडे के द्वारा दो अदद बड़े-बड़े कलर दान स्वरूप गौ आश्रय स्थल को प्रदान कराए गए हैं। दोनों कुलरों को गौ आश्रय स्थल में स्थापित कर दिए गए हैं। भीषण गर्मी से में कूलरों के माध्यम से ठंडी हवा गौवंशों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि पालिका अध्यक्ष के निर्देशन के मुताबिक गौ आश्रय स्थल में गायों की सेवा करने के लिए आधा दर्जन कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में सफाई के पर्याप्त प्रबंध है। भूसा, हरे चारे तथा शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने गौशाला प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।