सड़क में बन गए गड्ढे, राह चलना दुश्वार
Kushinagar News - कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में सिसवा नाहर बाजार से मठिया श्रीराम को जोड़ने वाली सड़क बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर जलभराव के कारण राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।...

कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के तमकुहीराज-अहिरौलीदान मार्ग से निकलकर सिसवा नाहर बाजार मेन रोड से मठिया श्रीराम को जोड़ने वाली सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश हो जाने के बाद इसमें पानी भर गया है, जिसकी वजह से राहगीरों का राह चलना दूभर हो गया है।
सिसवा नाहर से सिसवा दिगर होते हुए मठिया श्रीराम ग्राम सभा को जोड़ने वाली सड़क की लंबाई लगभग पांच किलोमीटर है। यह सड़क टूटकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। सिसवा दिगर गांव में बीच सड़क पर हल्की बारिश होने पर भी जलभराव हो जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पप्पू पांडेय, धनदयाल, विकास यादव, अली अहम, अमित दुबे, हरेराम यादव, अमरेन्द्र तिवारी, प्रदीप दुबे, बबलू प्रसाद व प्रिंस तिवारी का कहना है कि हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी भर जाता है तथा आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।