महराजगंज में अगले महीने शुरू होगा एसटीपी प्लांट का निर्माण
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका महराजगंज के तरकुलवा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका महराजगंज के तरकुलवा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने प्लांट निर्माण के लिए स्टीमेट को स्वीकृत कर लिया है। मई में एसटीपी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
एक लाख आबादी वाले नगर पालिका महराजगंज 25 वार्ड हैं। इन वार्डों में पानी निकासी के लिए नालियों का जाल है। लेकिन नालियों का ढलान ठीक नहीं होने से लोगों के घरों का पानी नालियों में ही सड़ रहा है। इससे पानी निकासी की व्यवस्था प्रभावित हो गई है। पानी निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए इन नगर पालिका प्रशासन ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने प्रस्ताव स्वीकृत एसटीपी निर्माण के लिए जल निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया है। कार्यदायी संस्था एसटीपी निर्माण के लिए शासन को स्टीमेट भेजा था। शासन ने स्टीमेट स्वीकृत कर लिया है। सबकुछ ठीक रहा तो मई में एसटीपी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने तैयारी पूरी कर ली है।
57 करोड़ से बनेगा एसटीपी
कार्यदायी संस्था ने नगर पालिका महराजगंज के तरकुलवा में एसटीपी निर्माण के लिए 57 करोड़ का स्टीमेट बनाकर भेजा था। शासन ने स्टीमेट स्वीकृत कर लिया है। धन मिलते ही कार्यदायी संस्था एसटीपी निर्माण कार्य शुरू करेगी।
पाइप लाइन से एसटीपी में पहुंचेगा लोगों के घरों का पानी
नगर पालिका महराजगंज के वार्डों की नालियों को पाइप लाइन से जोड़कर एसटीपी में पहुंचाया जाएगा। एसटीपी में नालियों का पानी की ट्रीटमेंट कर उसे सिंचाई योग्य बनाकर बलिया नाला में गिराया जाएगा। बलिया नाला से किसान इन पानी से खेत की सिंचाई कर सकेंगे।
कचरा से बनेगी जैविक खाद
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में नालियों की पानी की ट्रीटमेंट करने के बाद जो कचरा निकलेगा उससे जैविक खाद बनाया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन इन जैविक खाद को सस्ते में किसानों को उपलब्ध कराएगी।
कार्यदायी संस्था ने मई में एसटीपी निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है। एसटीपी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर में पानी निकासी की समस्या दूर हो जाएगी। प्लांट से किसान सस्ते मूल्य में जैविक खाद ले सकेंगे।
आलोक कुमार, ईओ नगर पालिका महराजगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।