UGC : Degree will be available in less time admission in universities will be done twice a year UGC notification UGC : कम समय में भी मिलेगी डिग्री, विश्वविद्यालयों में साल में 2 बार होगा दाखिला, यूजीसी ने जारी की अधिसूचना, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC : Degree will be available in less time admission in universities will be done twice a year UGC notification

UGC : कम समय में भी मिलेगी डिग्री, विश्वविद्यालयों में साल में 2 बार होगा दाखिला, यूजीसी ने जारी की अधिसूचना

  • देश के विश्वविद्यालयों में अब साल में दो बार एडमिशन हो सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताSat, 12 April 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
UGC : कम समय में भी मिलेगी डिग्री, विश्वविद्यालयों में साल में 2 बार होगा दाखिला, यूजीसी ने जारी की अधिसूचना

देश के विश्वविद्यालयों में अब साल में दो बार एडमिशन हो सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है। इग्नू की तरह ही कोई भी विश्वविद्यालय जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दो बार दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इससे छात्रों को फायदा होगा। यूजीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और सपोर्ट सिस्टम देख दो बार दाखिले का नियम लागू कर सकते हैं। इसके अलावा कम समय में भी छात्र डिग्री कार्यक्रम हासिल कर सकते हैं। साथ ही विस्तारित डिग्री कार्यक्रम भी प्राप्त कर सकते हैं। त्वरित या विस्तारित डिग्री कार्यक्रम से स्नातक की डिग्री पूरी करने का नियम लागू हो गया है। छात्रों के पास तीन-तीन ऑप्शन अब मिलेंगे। पहला एक तय समय पर डिग्री हासिल कर सकते हैं। दूसरा कम या तय समय से अधिक समय में डिग्री हासिल कर सकते हैं।

चार साल का ग्रेजुएशन छठे या सातवें सेमेस्टर में कर सकते हैं पूरा

त्वरित डिग्री कार्यक्रम के लिए छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर के खत्म होने पर यह विकल्प चुन डिग्री पूरी करने के लिए जरूरी क्रेडिट हासिल कर सकेंगे। तीन साल के स्नातक में कुल छह सेमेस्टर होते हैं और छात्र को पांच सेमेस्टर में कोर्स पूरा करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:यूजीसी ने विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती नियमों पर प्रतिक्रिया की मियाद बढ़ाई

चार साल का डिग्री कोर्स पांच साल में कर सकते हैं पूरा

तीन साल की डिग्री ढाई साल और चार साल की डिग्री तीन या साढ़े तीन साल में पूरी कर सकते हैं। कम समय में डिग्री को पूरा करने के लिए आने वाले आवेदनों में से 10% को चुना जा सकेगा। विस्तारित डिग्री कार्यक्रम सिस्टम में जो छात्र डिग्री ज्यादा समय में करना चाहते हैं, वे दो सेमेस्टर तक इसे बढ़ा सकते हैं। तीन साल की डिग्री चार साल और चार वर्ष की डिग्री पांच साल में पूरी की जा सकती है। डिग्री मिलने पर उसमें एक नोट होगा कि छात्र ने कम या ज्यादा समय में डिग्री पूरी की है।