साइबर थाने की पुलिस ने वापस कराया जालसाजों से 1.84 लाख
Deoria News - देवरिया। पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर ग्राहक के खाते से

देवरिया। पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर ग्राहक के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.84 लाख रुपये उड़ा दिया। साइबर थाने की पुलिस की सक्रियता से ग्राहक के खाते में रुपया वापस करा दिया गया। अब साइबर थाने की पुलिस जालसाजों तक पहुंचने में जुटी हुई है।
खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा उत्तर पट्टी के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद का पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर जालसाजों ने उनके खाते से 1.84 लाख रुपये उड़ा दिया। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच की। पुलिस की सक्रियता से 1.84 लाख रुपये वापस हो गया है। उनके खाते में रुपया आते ही उनका चेहरा खिल उठा। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने खाते से संबंधित ओटीपी या पासवर्ड किसी को साझा न करें। लुभावने आफर आदि को बिना जांचे परखे किसी लिंक या एप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह आनलाइन धोखाधाड़ी का तरीका हो सकता है। अगर साइबर अपराध हो तो तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।