Retired Soldier Commits Suicide with Gun in Khairi Village उरई में बीमारी से परेशान रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRetired Soldier Commits Suicide with Gun in Khairi Village

उरई में बीमारी से परेशान रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

Orai News - ग्राम खैरी में एक रिटायर फौजी ने गुरुवार रात कनपटी में तमंचा सटा कर आत्महत्या कर ली। 74 वर्षीय सीताराम लंबे समय से बीमारियों से परेशान थे। सुबह उनकी बहू ने खून में लथपथ शव और पास में तमंचा देखा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 12 April 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
उरई में बीमारी से परेशान रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

कोंच। संवाददाता कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में गुरुवार रात रिटायर फौजी ने कनपटी में तमंचा सटा कर खुद को गोली से उड़ा दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त रिटायर फौजी घर पर अकेला था। शुक्रवार सुबह जब पड़ोस में रहने वाली बहू उसे चाय देने गई तो कमरे में खून में लथपथ शव और पास में तमंचा पड़ा देख उसके होश उड़ गए। तब परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों के मुताबिक रिटायर फौजी बीमारियों से परेशान था।

कैलिया थाना क्षेत्र के खैरी के 74 वर्षीय सीताराम 25 साल पहले फौज से सेवानिवृत्त हुए थे। वह गांव में एक मकान में रहते थे और यहां पर राशन कोटा चला रहे थे जबकि पड़ोस में ही दूसरे मकान में पुत्र अनिल कुमार पत्नी वंदना और तीन पुत्रियों के साथ रहता था। कोंच में भी एक मकान था जहां पर अकेला रहकर वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार रात रिटायर फौजी को बहू वंदना दवा देकर घर आ गई थी। तभी रिटायर फौजी ने तमंचे से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह जब बहू उन्हें चाय देने कमरे में गई तो वह खून से लथपथ हालत में पड़े थे जबकि नजदीक तमंचा पड़ा था। यह देख बहू चीखने लगी तो पड़ोसी आ गए और वंदना ने सूचना पति अनिल कुमार को दी। अनिल कुमार ने कोंच से घर पहुंच पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राजपूत, सीओ डा. देवेंद्र पचौरी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राजपूत ने बताया कि दाहिनी कनपटी पर 315 बोर के तमंचे से गोली मारी गई है। वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे। बेटे अनिल ने बताया पिता 25 साल पहले रिटायर हो गए थे और गांव में राशन का कोटा चला रहे थे, वर्ष 2005 में मां जमुना देवी की भी मौत हो गई थी, जिसके बाद से पिता को सुगर व सांस की दिक्कत हो गई थी जिससे वह परेशान रहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।