ट्रेन से कटने जा रहे प्रेमी-प्रेमिका को जीआरपी ने बचाया
Deoria News - देवरिया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने जा रहे प्रेमी-प्रेमिका

देवरिया।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने जा रहे प्रेमी-प्रेमिका को स्टेशन पर तैनात जीआरपी ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। घटना भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार करीब दो बजे के आसपास की है।
खामपार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के एक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध पहले से ही चला आ रहा है । दोनों युगल प्रेमी दोपहर भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ।उन्हें कहीं जाना था। युवक इलाहाबाद पढता है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। किसी बात को लेकर दोनों आपस में झगड़ने लगे। उनका झगड़ना लोग देख रहे थे। दूर आ रही ट्रेन को देखकर युवती ने कहा कि मैं ट्रेन से कटने जा रही हूं। युवक ने कहा मैं भी ट्रेन से कटूंगा। पास खड़ी जीआरपी ने काफी देर से दोनों को झगड़ते देखकर और ट्रेन से कटने की बात सुनकर तत्काल पहुंची। दोनों को पड़कर स्टेशन से बाहर लाकर भाटपाररानी थाने की पुलिस को सूचना देकर सौंप दी। भाटपाररानी पुलिस दोनों को थाने ले गई। उपनिरीक्षक संकल्प सिंह राठौर ने बताया कि दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। दोनों को समझा बूझकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।