शहर में आज मनाया हनुमान जन्मोत्सव
हल्द्वानी में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्त हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं। श्री बालाजी मंदिर में महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया है, जबकि...

हल्द्वानी। हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। शहर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भक्त पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा कर रहें हैं। श्री बालाजी मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि यहाँ आज महाआरती के साथ भंडारा किया जा रहा है। बताया की शाम को सांकृतिक संध्या में श्री बालाजी महाराज का विशाल दरबार सजाया जाएगा जिसमें बाहर से आए कलाकार श्री बालाजी के भजनों का गुणगान करेगें। शहरभर के अनेक स्थलों पर 1100 बार हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।