सरपंच चयन को लेकर वाल्मीकि समाज में दो फाड़
सरपंच पर रार: - हल्द्वानी में पहली बार वाल्मीकि समाज में बने दो सरपंच -

सरपंच पर रार: - हल्द्वानी में पहली बार वाल्मीकि समाज में बने दो सरपंच
- 04 अप्रैल को राजेश वाल्मीकी को चुनाव गया था सरपंच
- 11 अप्रैल को दूसरे गुट ने चौधरी अमरदीप को सर्वसम्मत से सरपंच चुना
- दोनों के समर्थकों ने एक दूसरे के चुनाव बताया अवैध
हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम सभागार में शुक्रवार को वाल्मीकि समाज की बैठक हुई। जिसमें चौधरी अमरदीप को सरपंच घोषित किया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया में ये मुद्दा गरमा गया। नए चुनाव के बाद शहर में वाल्मीकि समाज में पहली बार दो सरपंच बनने से दोनों गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए एक दूसरे के चुनाव को अवैध बताया है।
राजपुरा स्थित आर्य धर्मशाला में 4 अप्रैल को वाल्मीकि समाज की बैठक में राजेश वाल्मीकि को सरपंच चुना गया था। इसके बाद 6 अप्रैल को सरस मार्केट स्थित में प्रेसवार्ता कर उन्होंने पूर्व चौधरियों को उनके पद पर यथावत रखने का आश्वासन दिया। मौके पर चौधरी हरिओम वाल्मीकि, चौधरी सुनील वाल्मीकि, चौधरी विक्रम व चौधरी बबली मौजूद रहे। इस दौरान उपसरपंच के पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। सात अप्रैल को चौधरी अमरदीप को उपसरपंच के पद पर बने रहने की सहमति बनीं। अब शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुई वाल्मीकि समाज की बैठक में चौधरी अमरदीप को नया सरपंच घोषित कर दिया गया। बैठक में राम अवतार राजौर, बांकेलाल बिहारी, राहत मसीह, पूर्व दर्जाराज्यमंत्री अजय राजौर, लाजर भाई, पार्षद रवि वाल्मीकि, पार्षद धर्मवीर, रंजन भाई, सुरेश लाल, जय प्रकाश ब्रिगेडियर, योगेश राजौर, चन्द्रभान, राजेश भारती, राजेश चुम्मा, आशु वाल्मीकी, बबलू वाल्मीकी मौजूद रहे। नए सरपंच के चुनाव के बाद समाज के लोगों में दो फाड़ हो गए हैं।
समाज को बांटने का प्रयास: राजेश
राजेश वाल्मीकि के समर्थकों का आरोप है कि चौधरी अमरदीप व कुछ गणमान्य लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि 11 अप्रैल को एक सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक के विदाई समारोह में यह झूठ फैलाया गया कि चौधरी अमरदीप को सरपंच चुना गया। यह समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चौधरी अमरदीप को सरपंच चुने जाने को पूरी तरह से अवैध बताया है।
जल्द गठित होगी समिति
चौधरी अमरदीप पक्ष का कहना है कि नगर निगम सभागार में समाज की महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं की मौजूदगी में वाल्मीकि समाज सभा समिति गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अमरदीप को सरपंच चुना गया। उनका कहना है कि यह निर्णय समाज सुधार, नशामुक्ति व शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लिया गया है। जल्द ही समाज की 11 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।