उचित दर विकेता के लिये 28 तक करें आवेदन
Kushinagar News - कुशीनगर। एसडीएम कसया पारितोष मिश्रा ने बताया कि फाजिलनगर ब्लॉक के भठवा गांव

कुशीनगर। एसडीएम कसया पारितोष मिश्रा ने बताया कि फाजिलनगर ब्लॉक के भठवा गांव में अनारक्षित वर्ग में उसी ग्रामसभा के इच्छुक अभ्यर्थियों व ग्रामसभा में कार्यरत स्वयं सहायता समूहो के उचित दर विकेता के लिये 28 अप्रैल को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जायेगा।
आवेदन का प्रारूप व उचित दर विक्रेता के लिये नियत अर्हता एवं शर्तों का विवरण आपूर्ति कार्यालय तहसील कसया से नियत अवधि में किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रस्तुत करने के लिये नियत तिथि के बाद या निर्धारित अर्हता व शर्तों को पूरा न करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।