काठगोदाम में बुलेट बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
हल्द्वानी के कलसिया पुल के पास एक बुलेट बाइक चोरी हो गई। पीड़ित मोहम्मद वासिफ खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को उन्होंने बाइक अपनी दुकान के पास खड़ी की थी, लेकिन 11...

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के कलसिया पुल के पास एक बुलेट बाइक चोरी हो गई। पीड़ित मोहम्मद वासिफ खान निवासी मिर्जा कम्पाउंड कलसिया पुल ने मामले में काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वासिफ ने पुलिस को बताया कि बीती 28 मार्च की शाम 10 बजे अपनी बाइक अपनी दुकान (युवराज कम्युनिकेशन) के पास कलसिया पुल पर खड़ी की थी। इसके बाद वे घर चले गए। फिर रामपुर चले गए। 11 अप्रैल को जब वे वापस लौटे तो बाइक गायब मिली। काफी तलाश करने के बावजूद बाइक का पता नहीं चला। पड़ोस में स्थित अनमोल ज्वैलर्स के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि 29 मार्च की रात 1:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी बाइक को चुराकर ले गया। पीड़ित ने पुलिस से जल्द बाइक बरामद किए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।