समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही कराएं प्रवेश
Prayagraj News - प्रयागराज में, शासन ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे 2025-26 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही करें। शासन के विशेष सचिव...
प्रयागराज। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी राज्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं। शासन के विशेष सचिव शिपू गिरि ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और उच्च शिक्षा निदेशक को नौ अप्रैल को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार शासन के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय प्रस्तावित कॉमन एडमिशन पोर्टल के कारण अपनी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कर पा रहे हैं। कॉमन एडमिशन पोर्टल एवं समर्थ पोर्टल का एडमिशन मॉड्यूल अलग-अलग हैं, जिसका एक-दूसरे से कोई पारस्परिक संबंध नहीं है। लिहाजा सभी विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों-महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध एडमिशन मॉड्यूल के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।