विधायक प्रतिनिधि और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन
चक्रधरपुर के गुड़ासाई में विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम और झामुमो अध्यक्ष सन्नी उरांव ने सोमरा जाने वाली 4.40 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया। इस सड़क का निर्माण 3 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के गुड़ासाई आरईओ मुख्य पथ चौक से सोमरा जाने वाली सड़क का विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने भूमि पूजन किया। सकड़ का निर्माण आरईओ विभाग से होगा। सड़क का निर्माण आरईओ मुख्य पथ चौक से सोमरा तक 4.40 किलोमीटर होगा। जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 7 लाख रुपये से होगी। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग ग्रमीणों द्वारा किया जा रहा था। ग्रमीणों की मांग पर विधायक सुखराम उरांव द्वारा इसे प्राथमिक के साथ योजना की स्वीकृति दिलाई। अब सड़क का निर्माण होने से ग्रमीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। साथ प्रखंड मूख्यालय आने और जाने में ग्रमीणों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया प्रतिनिधि दयासागर केराई, झामुमो नेता प्रदीप महतो, सिंगराय जोंको, प्रेम जामुदा, मोहन जामुदा, बोदा जामुदा, राजू जामुदा समेत काफी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।