वर्किंग मॉडल के प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे आरपीआईसी के मेधावी
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरपीआईसी स्कूल में रविवार को होने वाले उड़ान विज्ञान प्रदर्शनी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरपीआईसी स्कूल में रविवार को होने वाले उड़ान विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के मेधावी वर्किंग मॉडल प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। जो वास्तविक जीवन में तमाम समस्याओं के समाधान में मील का पत्थर साबित होगा।
कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी के अनुसार प्रदर्शनी में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थी प्रमुख रूप से पेस्टीसाइड छिड़काव के लिए विशेष कृषि यंत्र, सिलेंडर सेफ्टी सिस्टम, प्लांटेबल सीड, फायर रोबोट, सूरज की रोशनी में ऑटोमेटिक कर्व सोनल पैनल, पेट्रोल चोरी के रोकथाम का संयंत्र, एम्बुलेंस को ऑटो पास देने वाले ट्रैफिक सिस्टम, ऑटो ब्लैंकेट, घरेलू गैस लीक सिग्नल सिस्टम, अंडे के छिलके व सोयाबीन के मिश्रण से निर्मित विटामिन कैप्सूल, सेव फ्यूल विद प्लास्टिक, स्मार्ट सैंडल, गर्ल्स सेफ्टी सिस्टम, एआई पर आधारित ऑटोमेटिक डॉग, ड्राइविंग स्लीप एलार्म, ब्लाइंड गॉगल, स्मार्ट सिटी, हर्बल मेडिसिन व ट्रेन सुविधाओं पर निर्मित वर्किंग मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा स्कैच, पेंटिंग व आर्ट गैलरी प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण होंगे। इसके लिए विद्यार्थियों ने सारी तैयारी पूरी कल ली है। एग्जीबिशन प्रातः दस बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।