Canteen Contract Bids Soar Over 155 000 Rupees in Kalpi प्रतिस्पर्धा के चलते कैन्टीन का ठेका दोगुने से अधिक पंहुचा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCanteen Contract Bids Soar Over 155 000 Rupees in Kalpi

प्रतिस्पर्धा के चलते कैन्टीन का ठेका दोगुने से अधिक पंहुचा

Orai News - कालपी में तहसील की कैंटीन का ठेका अब महँगा हो गया है। पिछले साल 65,000 रुपये में मिलने वाला ठेका अब 155,000 रुपये में नीलाम हुआ। नायब तहसीलदार चन्द्रमोहन शुक्ला की देखरेख में नीलामी प्रक्रिया हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 12 April 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिस्पर्धा के चलते कैन्टीन का ठेका दोगुने से अधिक पंहुचा

कालपी। संवाददाता तहसील में खानपान की व्यवस्था अब महँगी हो सकती है। प्रतिस्पर्धा के चलते कैन्टीन का ठेका दो गुने से अधिक पहुंच गया है। तहसील आने वाले फरियादियों के नाश्ता पानी के लिए परिसर में प्रशासन द्वारा कैंटीन की व्यवस्था की है जिसे प्रतिवर्ष एक वर्ष के ठेके पर दिया जाता है जिसकी समय सीमा 31 मार्च को समाप्त हो गई थी जिसकी नीलामी के लिए तहसील प्रशासन ने 11 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी और इसी के चलते शुक्रवार को तहसील सभागार मे नायब तहसीलदार चन्द्रमोहन शुक्ला की मौजूदगी में कैंटीन की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। तहसील प्रशासन के अनुसार गत वर्ष इसके लिए 65000 रूपये की बोली लगी थी जिसे रावगंज निवासी पिंटू मिश्रा ने लिया था और आयोजित नीलामी प्रक्रिया में नगर निवासी ज्ञान सिंह, सँजीव नगाईच व श्रीराम निषाद तथा पिँकू मिश्रा ने बोली लगाई थी जिसकी शुरूआत 75000 से हुई थी लेकिन प्रतिस्पर्धा अधिक हो जाने पर यह बोली 155000 हजार रुपये में पिंकू मिश्रा के नाम टूटी है। नायब तहसीलदार क अनुसार इसबार कैन्टीन की बोली रिकार्ड हो गई है। अधिवक्ता रामकुमार तिवारी कहते हैं कि कैन्टीन का ठेका महँगा होने का असर खानपान पर पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।