ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म वॉर 2 के को-स्टार जूनियर एनटीआर की तारीफ के कही ये बात
- ऋतिक रोशन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म वॉर 2 के को-स्टार जूनियर एनटीआर के बारे में बात की। एक्टर ने साउथ सुपरस्टार के बारे में बात करते हुए फिल्म के बारे में ये बातें कहीं।

ऋतिक रोशन अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर पहली बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म बड़े स्तर पर बनाई जा रही है जिसका हर किसी को इंतजार है। अब हाल में ऋतिक ने फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने को-स्टार जूनियर एनटीआर के बारे में खुलकर बात की। ऋतिक ने बताया कि कैसे ये उनके करियर की सबसे आसान फिल्म है और उन्होंने अपने को-स्टार से कितना कुछ सीखा है।
ऋतिक ने कहा कि वॉर 2 की शूटिंग अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। उनके अनुसार, सब कुछ इतनी प्रोजेक्ट के साथ और इतनी परफेक्शन में हुआ कि उन्हें यह फिल्म अपने अब तक के करियर की सबसे आसान लगी। उन्होंने इसका पूरा क्रेडिट प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को दिया। अयान मुखर्जी के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म में जादू कर दिखाया है। ऋतिक ने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम करने पर कहा “जूनियर एनटीआर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं बहुत आभारी हूं उनका। ये फिल्म वॉर के पहले पार्ट से बेहतरीन होने वाली है।”
ऋतिक रोशन ने यह भी कहा कि वह आमतौर पर अपनी फिल्मों के बारे में इस तरह खुलकर बात नहीं करते, लेकिन इस बार उन्हें War 2 पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल पहले भाग से बड़ी है, बल्कि उससे बेहतर भी है, और उन्हें उम्मीद है कि ऑडियंस भी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना फिल्म की टीम को आया है। उनके इस बयान ने फिल्म को लेकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो पहले ब्रह्मास्त्र जैसी ग्रैंड फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।