हरदोई में तेज आंधी में कोठरी गिरने से दबा किसान, मौत
Jhansi News - हरदोई में बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते एक पेड़ एक कोठरी पर गिर गया, जिससे रामप्रकाश नामक किसान मलबे में दब गया। उसे सीएचसी लाया गया लेकिन जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में...

हरदोई, संवाददाता। बूंदाबांदी के बीच तेज हवाओ से गिरे पेड़ के नीचे बनी कोठरी ढह गई । जिसमे एक अधेड़ दब गया । उसे मलबे से निकालकर सीएचसी लाया गया । जहां से रेफर के बाद रास्ते में उसकी मौत हो गई । कोतवाली शहर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
साडी थाना क्षेत्र के गांव भैरामपुर निवासी रामप्रकाश किसान है। मामूली खेती के चलते दस बच्चो वाले परिवार के साथ बंटाई पर खेती कर भरण पोषण कर रहा था । बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात वह पत्नी गुड्डी और दो छोटे बच्चो के साथ दरवाजे पर छपपरनुमा कोठरी में सोया हुआ था । जबकि सातो बेटियां पीछे स्थित कमरे में सोई हुई थी । इस दौरान बुंदाबादी के साथ तेज हवाए चलने लगी । अनहोनी की आंशका से घबराई गुड्डी जरूरी सामान और दोनो बेटे लेकर अन्दर कमर में चली गई । जबकि हवाओ की चपेट में दरवाजे पर खड़ा नीम का पेड़ छप्पर पर गिर गया । पेड़ की जद में आने से छप्पर के साथ मिट्टी की दीवारे भरभराकर ढह गई। मलवे में रामप्रकाश भी दब गया । परिजनो की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रामप्रकाश को मलबे से बाहर निकाला । एबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया । इससे परिजनो में कोहराम मच गया । सूचना मिलने पर राजस्वकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कृषक दुर्घटना योजना के तहत पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।