Fire Incident at Hotel Clarks Inn Administration Orders Thorough Safety Inspection होटल में आग लगने के बाद मानक पूरा करने की जांच शुरू, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Incident at Hotel Clarks Inn Administration Orders Thorough Safety Inspection

होटल में आग लगने के बाद मानक पूरा करने की जांच शुरू

Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। शहर के फौव्वारा तिराहा स्थित होटल क्लार्क्स इन में लगी आग

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 12 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
होटल में आग लगने के बाद मानक पूरा करने की जांच शुरू

बस्ती, निज संवाददाता। शहर के फौव्वारा तिराहा स्थित होटल क्लार्क्स इन में लगी आग की घटना को लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। अग्निशमन सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा के सभी मानकों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान के स्तर से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को जारी पत्र में कहा गया है कि होटल में लगी की घटना की गहनता से जांच कर अग्निशमन सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा एवं संरक्षा के मानकों की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

होटल क्लार्क्स इन के पिछले हिस्से में गुरुवार की शाम इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दीवार के एक हिस्से को तोड़ने के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया था। फिलहाल घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस प्रकरण में एडीएम के स्तर से मुख्य अग्निशमन अधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि फौव्वारा तिराहे पर राकेश कुमार श्रीवास्तव व आशीष कुमार श्रीवास्तव के होटल क्लार्क्स इन का संचालन सात अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। इसके लिए अग्निशमन विभाग स्तर से प्रोविजनल अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।

यह बताएं कि कि होटल संचालन से पूर्व आपके विभाग से अग्निसुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूर्णत: प्रमाण-पत्र प्राप्त किया गया है अथवा नहीं। यदि अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आपके विभाग से कोई पूर्णत: प्रमाण-पत्र जारी किया गया है तो उसकी एक प्रति तत्काल डीएम बस्ती, बस्ती विकास प्राधिकरण को उपलब्ध करा दें। इसके अलावा होटल में लगी आग की घटना की गहनता से जांच कर फायर सेफ्टी के मानकों में पाई गई कमियों की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।