पूरी बिल्डिंग हिल रही थी, जैसे भूकंप आया हो; दिल्ली NCR में आए आंधी-तूफान से सहमे लोग
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम आया तूफान इतना भयंकर था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइटें डायवर्ट कर दी गई। इसके अलावा मौसम विभाग ने भी लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा।

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम आया भयंकर आंधी तूफान हर किसी को डरा गया। कई इलाकों में पेड़ टूटने की खबरें सामने आईं तो कहीं किसी घर की दीवार ही टूटकर गिर गई जिसमें एक की मौत हो गई। तूफान इतना भयंकर था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइटें डायवर्ट कर दी गई। इसके अलावा मौसम विभाग ने भी लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा।
इस दौरान लोग भी लगातार सोशल मीडिया पर तूफान में अपना अनुभर शेयर करते नजर आए। एक शख्स ने कहा, तूफान भूकंप जैसा महसूस हो रहा था। इससे घर के लाइट और पंखे तक हिलने लगे। शख्स ने कहा, मेरी बिल्डिंग इस समय सचमुच हिल रही है। 20वीं मंजिल पर मेरे घर की लाइटें भी हिल रही हैं। बाहर तेज़ हवा चल रही है। हवा इतनी तेज़ है कि पूरी बिल्डिंग हिल रही है। मेरे फ्लैट की लाइटें पेंडुलम की तरह हिल रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे 20 मिनट का भूकंप आया हो। मुझे उल्टी जैसा लग रहा है। लिफ्ट का इस्तेमाल करने और बाहर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट के एक यात्री ने दावा किया कि उनकी फ्लाइट कई बार डायवर्ट की गई। इसके बाद फ्लाइट में भारी उथल-पुथल भी मच गई। उन्होंने फ्लाइट से कुछ वीडियो भी शेयर किए। शुक्रवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर 15 से ज़्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।