नवदीप जोशी अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अंतरमंत्रालयी समिति सदस्य बने
टनकपुर के योग गुरु नवदीप जोशी को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अंतरमंत्रालयी समिति का सदस्य बनाया गया है। नवदीप ने 2000 में 'नवयोग पद्धति' की खोज की और देशभर में हजारों कार्यशालाएं आयोजित की...
टनकपुर। योग गुरु नवदीप जोशी 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अंतरमंत्रालयी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। इस समिति में देश की सभी मंत्रालय के सचिव एवं देश के प्रतिष्ठित योग विशेषज्ञों को सम्मलित किया गया है। योग गुरु नवदीप ने शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सबल बनाने के लिए 2000 में ‘नवयोग पद्धति की खोज की। डॉ. नवदीप अब तक देश के 25 राज्यों में हजारों कार्यशालाएं कर चुके हैं। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में इनके 13 शोध पत्र एवं 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्हें योग गाँधी सम्मान 2013, योगाचार्य ऑफ ईयर 2014, योग आइकॉन सम्मान 2019, अंतरराष्ट्रीय नाद योग गुरु सम्मान, योग शिरोमणि ऑफ डिकेड 2020 से नवाजा जा चुका है। डॉ.नवदीप वर्तमान में श्री लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग में प्राचार्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।