कुमाऊं विश्वविद्यालय में हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण पर व्याख्यान
नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण पर विशेषज्ञ व्याख्यान हुआ। डॉ. मधु दीक्षित ने प्रीक्लिनिकल साक्ष्य और आधुनिक तकनीकों की भूमिका पर चर्चा की।...

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में शनिवार को हर्बल मेडिसिन के मानकीकरण विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ की पूर्व निदेशक डॉ. मधु दीक्षित ने प्रस्तुत किया। डॉ. दीक्षित ने अपने व्याख्यान में हर्बल चिकित्सा के क्षेत्र में प्रीक्लिनिकल साक्ष्य, फार्माकोलॉजिकल परीक्षण एवं आधुनिक तकनीकों जैसे सिमुलेशन स्टडीज की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने हर्बल औषधियों की गुणवत्ता और प्रभाव को वैज्ञानिक ढंग से प्रमाणित करने की आवश्यकता पर बल दिया। व्याख्यान के बाद डॉ. दीक्षित ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विषय की गहरी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में सीडीआरआई लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिनेश दीक्षित, विभागाध्यक्ष प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. अनीता सिंह, डॉ. तीरथ कुमार, डॉ. राजेश्वर कमल कांत, डॉ. रिशेंद्र कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।