रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत कलान में पंचायत
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत कलान में पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ रोजगार सेवक के सेवा समाप्ति का प्रस्ताव पारित कराया। ग्रामीणों ने इस दौरान रोजगार सेवक पर आवास सहित अन्य योजनाओं में धन उगाही का आरोप भी मढ़ा। रोजगार सेवक को हटाने का मसौदा पास होने पर पंचायत सदस्यों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व्यक्त की।
ग्राम पंचायत कलान में तैनात रोजगार सेवक राम रूप की कार्यप्रणाली को लेकर पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मी काफी नाराज थे। आरोप था कि गांव में विकास कार्य योजनाओं के संचालन में रुचि न लेकर बेवजह रोड़ा खड़ा किया जा रहा है। इसी को लेकर पिछले महीने 18 मार्च को गांव में रोजगार सेवक को हटाने के लिए कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी। लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित हो गई थी। एक बार पुनः कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। प्रधान नीलम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में सात पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया। एडीओ पंचायत मैनुद्दीन के पर्यवेक्षण में कार्य समिति बैठक शुरू हुई। ग्राम पंचायत सदस्य किशोर ने रोजगार सेवक को कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसका मौजूद सात सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। रोजगार सेवक राम रूप को कार्य मुक्त का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव पारित होने के बाद एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने पारित प्रस्ताव के आधार पर रोजगार सेवक राम रूप को पद से हटाने का निर्णय उपस्थित पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को सुनाया। प्रस्ताव से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।