Encroachment Crisis in Mahuli Khas Traffic Chaos Persists महुली में सड़क की पटरी पर अतिक्रमण, राहगीरों को परेशानी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsEncroachment Crisis in Mahuli Khas Traffic Chaos Persists

महुली में सड़क की पटरी पर अतिक्रमण, राहगीरों को परेशानी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 12 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
महुली में सड़क की पटरी पर अतिक्रमण, राहगीरों को परेशानी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत महुली खास अब कस्बा का रूप धारण कर चुका है, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। सड़क की पटरियों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बरकरार है। अतिक्रमण पर किसी नजर नहीं पड़ रही है।

अतिक्रमण हो जाने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। पूर्व में रहे एसडीएम धनघटा ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए महुली में अतिक्रमण के खिलाफ न सिर्फ अभियान चलाया बल्कि स्वयं मौजूद रहकर सड़क के किनारे से टिन शेड तक हटवा दिया था। उस समय रास्ता चौड़ा हो जाने और अतिक्रमण हट जाने से जाम की समस्या से निजात मिल गई। लोगों ने एसडीएम की जमकर तारीफ की थी। एसडीएम के जाने के बाद पहले वाली हालत हो गई। सभी ने आगे बढ़ाकर टिन शेड रख लिया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो बढ़ाकर सड़क में पक्का निर्माण तक करवा लिया। फिर वही समस्या उत्पन्न हो गई है। सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरुवार को महुली में साप्ताहिक बाजार लगती है। सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण होने से जाम लग जा रहा है। स्कूली बच्चे तथा स्कूल के वाहन जाम में फंसे रहते हैं।

नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की प्रसिद्ध बाज़ार महुली की अधिकांश सड़कों की पटरियों पर दुकानदारों ने अपना अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे हर रोज़ इन सड़कों से होकर जाने वाले पैदल और दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। दुर्गा मंदिर से लेकर दक्षिण चौराहे तक सड़क के दोनों पटरियों पर टीन शेड, प्लास्टिक आदि लगाकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे सड़कें सिकुड़ गई हैं। पटरियों पर ठेले वालों का पूरा कब्जा हो गया है जिससे जहां जाम की परेशानी बढ़ गई है वहीं आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को हनुमान गढ़ी के सामने से दक्षिण चौराहे तक चार पहिया वाहनों की कतार लग जाने से घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग जाम से जूझते रहे। सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि टिन शेड और प्लास्टिक लगाकर पटरियों पर कब्जा करने वाले लोग अपने दुकानों के सामने वाहनों को साइड तक लगाने नहीं देते हैं। जिससे विवश होकर वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क के बीचों-बीच से ही बड़ी मुश्किल से पार करते हैं। जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए न तो स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है, न ही तहसील प्रशासन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।