कैंची धाम में हनुमान जयंती पर लगी आस्था की कतार
भवाली में प्रसिद्ध कैची धाम में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हजारों भक्तों ने सुबह से लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किए। पूजा अर्चना के बाद भक्तों को प्रसाद दिया गया। हनुमान जयंती पर भारी भीड़ रही और...
भवाली। प्रसिद्ध कैची धाम में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई।शनिवार को सुबह से लाइन में लगकर हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन किये। मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा को भोग लगाया गया। समिति ने दर्शन के बाद लोगो को प्रसाद दिया। दोपहर तक हजारों भक्तो ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किये। मन्दिर के प्रदीप साह भयु ने बताया कि हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन हनुमान जयंती पर सुबह से भारी भीड़ रही। इसके अलावा पुलिस ने शटल सेवा से भक्तो को कैंची धाम भेजा, जिससे भवाली व आस पास की सड़कों में जाम लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।