Thieves Target School in Sant Kabir Nagar Steal Kitchen Equipment विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई का सामान ले गए चोर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsThieves Target School in Sant Kabir Nagar Steal Kitchen Equipment

विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई का सामान ले गए चोर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे चौकी क्षेत्र के कुर्थिया गांव के प्राथमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 12 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय का ताला तोड़कर रसोई का सामान ले गए चोर

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे चौकी क्षेत्र के कुर्थिया गांव के प्राथमिक विद्यालय को शुक्रवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने रसोई घर से हजारों का सामान चुरा लिया।

कांटे चौकी क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों पर बने रसोई घरों का ताला तोड़कर चोरी होने का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरी की लगातार घट रही घटनाओं पर अंकुश लगाने में कांटे पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है। विगत इस माह में क्षेत्र के एक पंचायत भवन और एक विद्यालय से रसोई घर के अंदर रखा सारा समान चोरी हो गया। संबंधित शिक्षक ने तहरीर देकर चौकी पर कार्यवाही की मांग की।

कांटे चौकी क्षेत्र कुर्थिया गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय बना है। शुक्रवार की रात ने चोरों ने स्कूल के अंदर बना रसोई घर का ताला तोड़ डाला। अंदर रखा तीन सिलेंडर, एक पानी मोटर, भगौना, रसोई से संबंधित समान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर नजदीकी कांटे पुलिस कर्मी शनिवार की सुबह एक घंटे बाद पहुंची। इसके पूर्व एक वर्ष में करीब दर्जन से अधिक विद्यालयों से चोरी हो चुकी है। लेकिन अब तक एक-दो विद्यालय में चोरी का खुलासा पुलिस कर पाई है। चोरों के गिरोह का पता नहीं चल पाने के कारण आए दिन विद्यालयों में इस तरह चोरियां हो रही हैं। बीते दिन डारीडीहा पंचायत भवन में हुई चोरी का खुलासा अखबार में छपने के बाद कांटे पुलिस ने किसी तरह चोरी का खुलासा किया। थोड़े ही दिन के अंतराल पर कुर्थिया विद्यालय पर फिर चोरी कर पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।