हनुमान जन्मोत्सव पर वही श्रद्धा भक्ति की बयार
Deoria News - देवरिया में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। अंजनी मंदिर और श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। श्रद्धालु मनोयोग से भक्ति में लीन हैं। अन्य...
देवरिया, हिंदुस्तान टीम। हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन शनिवार को धूमधाम से किया जा रहा है। मंदिरों में भजन कीर्तन गूंज रहे हैं। श्री हनुमान जी का अवतरण शाम को होगा।
अंजनी मंदिर नेहरू नगर में रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार से उत्सव चल रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी के भजन कीर्तन से मंदिर परिसर गूंज रहा है। श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर देवरिया खास में महंत परमात्मा दास के नेतृत्व में साप्ताहिक जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां पर नित्य प्रति सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धालु कर रहे हैं। शनिवार को भी श्रद्धालु मनोयोग पूर्वक भजन कीर्तन में लग रहे। इसी तरह पंचमुखी हनुमान मंदिर देवरिया खास और सालासर हनुमान मंदिर कसया रोड में भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।