खरीद लक्ष्य पाने को घर-घर जा रहे कर्मी, मोबाइल क्रय केंद्र पर हो ही गेहूं की खरीद
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। खाद्य एवं रसद विभाग तथा पीसीयू के मोबाइल क्रय केंद्र क्षेत्र
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। खाद्य एवं रसद विभाग तथा पीसीयू के मोबाइल क्रय केंद्र क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों के घर पहुंचकर उनसे गेहूं खरीद रहे हैं। टीम ने भ्रमण के दौरान क्रय केंद्रों से 465 कुंतल गेहूं की खरीद की गई। सबसे ज्यादा खाद्य एवं रसद विभाग की मोबाइल टीम ने गेहूं खरीदा। खाद्य एवं रसद विभाग के क्रय प्रभारी सुभाष सिंह ने 448.50 कुंतल तथा पीसीयू धमौरा के प्रभारी तेजेंद्र शुक्ला ने 16.50 कुंतल गेहूं की खरीद की।
टीम ने ऐश्वर्यराज सिंह के गंधरिया सीर का 250 कुंतल, गंधरिया के मो. सलमान खान व इंताफ अली का 67.50 कुंतल, कलीमुल्लाह का 15 कुंतल, इकबाल हुसेन का 22 कुंतल घर से खरीदा। पीसीयू धमौरा के क्रय प्रभारी तेजेंद्र प्रताप शुक्ल ने महुआरी के किसान रवींद्र कुमार से 16.50 कुंतल गेहूं की खरीद की। किसानों ने बताया कि घर से खरीदारी होने से पल्लेदारी के साथ-साथ वाहन का भाड़ा व समय की बचत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।