UP Police Action Against Gang Involved in Constable Recruitment Exam Scam भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Police Action Against Gang Involved in Constable Recruitment Exam Scam

भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

Prayagraj News - यूपी पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी पहले से ही जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 March 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज चार्जशीट दाखिल की है। गिरोह के चार सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर व सोनू सिंह यादव पहले से ही जेल में बंद हैं। गिरोह के शेष 11 आरोपियों की गिरफ्तार के लिए गठित टीमें लगातार दबिश दे रही है।

नवाबगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि एक साल पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार जेल भेज गया था। हालांकि आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे। मामले की विवेचना के बाद गिरोह के सभी 17 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल छह आरोपी जेल में बंद है। वहीं शेष आरोपियों धनिक लाल मंडल, अजय कुमार विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, शशांक यादव उर्फ प्रदीप, सोनू की पत्नी शारदा, विवेक उर्फ बबलू, विजयकांत पटेल, विकास कुमार, विजय बहादुर यादव, मनीष पटेल, अस्मित पटेल, निगम पटेल, कमलेश, वीरेंद्र पटेल व आशीष यादव की गिरफ्तार के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।