Uttar Pradesh PSC Announces Document Verification for Staff Nurse Exam 2023 स्टाफ नर्स एलोपैथ का अभिलेख सत्यापन आठ से, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh PSC Announces Document Verification for Staff Nurse Exam 2023

स्टाफ नर्स एलोपैथ का अभिलेख सत्यापन आठ से

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 में सफल अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम की घोषणा की है। सत्यापन आठ अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें 1436...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 3 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
स्टाफ नर्स एलोपैथ का अभिलेख सत्यापन आठ से

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 में सफल अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया। आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे सत्यापन में पुरुष व महिला वर्ग के 1726 पदों पर भर्ती के लिए 1436 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभिलेख सत्यापन दो सत्रों में सुबह 9:30 बजे व दोपहर 1:30 बजे से आयोग परिसर के सरस्वती भवन में होगा। महिला अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन आठ, नौ, 11, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23 व 24 अप्रैल जबकि पुरुष अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 24 व 25 अप्रैल को होगा। पदों के मुकाबले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। ऐसे में अभ्यर्थियों के अभिलेख में अगर कोई कमी नहीं मिलती है तो उनका चयन तय है। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में नियुक्ति दी जाएगी। स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) भर्ती-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर 2023 को हुई थी और परिणाम 20 फरवरी 2024 को घोषित हुआ था। 28 जुलाई 2024 को हुई मुख्य परीक्षा में 3186 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पुरुष वर्ग के 171 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में 160 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जबकि 11 पद उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए थे। महिला वर्ग में 1555 पदों के लिए 1276 अभ्यर्थी सफल हुई थीं और 279 पद रिक्त रह गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।