बीएएलएलबी के छात्रों के दो गुटों में मारपीट
Prayagraj News - प्रयागराज में सीएमपी डिग्री कॉलेज के विधि संकाय में बीएलएलएबी आठवें सेमेस्टर के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई। घटना के चलते बुधवार की मौखिक परीक्षा अब कॉलेज के मुख्य परिसर में होगी। प्राचार्य...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज के विधि संकाय परिसर में मंगलवार को बीएलएलएबी आठवें सेमेस्टर के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि घटना में शामिल बाहरी उपद्रवी भाग गए। घटना के चलते बुधवार को प्रस्तावित मौखिक परीक्षा अब एमजी मार्ग स्थित कॉलेज के मुख्य परिसर में होगी। छात्रों ने बताया कि वाहन खड़ा करने को लेकर दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई फिर दोनों तरफ से छात्र जुट गए। झगड़ा बढ़ने से पहले विधि संकाय के शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी और मारपीट शुरू होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक पक्ष में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे।
पुलिस के पहुंचते ही वे भाग निकले। मामले में प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने कहा कि दो गुटों के बीच विवाद हुआ था लेकिन मारपीट नहीं हुई। विधि संकाय परिसर में बुधवार को प्रस्तावित मौखिक परीक्षा एहतियातन अब कॉलेज परिसर में कराई जाएगी। हंगामे में जो भी छात्र शामिल थे, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।