Bridge Railings Broken Near Daulatpur Safety Concerns Ignored Amid Kumbh Traffic दौलतपुर के पास पुलिया की रेलिंग टूटी, हादसे को दे रही दावत, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsBridge Railings Broken Near Daulatpur Safety Concerns Ignored Amid Kumbh Traffic

दौलतपुर के पास पुलिया की रेलिंग टूटी, हादसे को दे रही दावत

Raebareli News - जगतपुर के पास दौलतपुर में बनी पुलिया की रेलिंग टूट गई है, लेकिन सिंचाई विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। महाकुंभ के दौरान जाम के समय वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। प्रशासन की अनदेखी से हादसे का खतरा बढ़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 16 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
दौलतपुर के पास पुलिया की रेलिंग टूटी, हादसे को दे रही दावत

जगतपुर, संवाददाता। दौलतपुर के पास बनी पुलिया की रेलिंग टूट गई है। रेलिंग टूटने की सूचना मिलने के बाद भी सिंचाई विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जबकि महाकुंभ के चलते जब भी जाम लगता है इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। रात्रि में तो सबसे ज्यादा समस्या होती है। इसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। अब शायद हादसे के बाद ही इसका निर्माण होगा। रायबरेली-इलाहाबाद मुख्यमार्ग से शारदा नहर पुल की तरफ एक सम्पर्क मार्ग निकलता है। इसी मार्ग से जुड़ा हुए एक मार्ग निकलता है जो दौलतपुर होते हुए सीधे जगतपुर मार्ग पर मिलता है। इसी से पुन वाहन स्वामी इस मुख्यमार्ग पर आ जाते हैं। दौलतपुर के पास नगर पर बनी पुलिया की रेलिंग टूटे हुए कई माह बीत गए है। इसको बनवाने के लिए कई बार अधिकारियों से लोगों ने गुजारिश भी की लेकिन इसके बाद भी इसका निर्माण नहीं कराया गया है। अब कुम्भ को लेकर जब मार्ग पर जाम लगता है तो इसी मार्ग का उपयोग अधिकतर वाहन स्वामी करते हैं। रूट डायवर्जेंन होने के बाद तो काफी वाहन दौलतपुर होकर निकलते हैं। नहर के पटरी पर बने इस मार्ग पर ट्रकों का भी लोड काफी बढ़ गया है। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे ट्रक भी इसी मार्ग से निकलते हैं। इतना दबाव होने के बाद पुलिया की रेलिंग का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह ने पुलिया के पास एक संकेत जरूर लगवा दिया है लेकिन रात में निकलने वाले वाहनों को यह नहीं दिखायी पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से इसका निर्माण कराने की मंाग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।