Demand for Justice in Atul Tiwari Murder Case in Raebareli हत्याकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsDemand for Justice in Atul Tiwari Murder Case in Raebareli

हत्याकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

Raebareli News - रायबरेली में परशुराम ब्रम्ह चेतना परिषद ने अतुल तिवारी हत्याकांड की जांच की मांग की। परिषद ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 9 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायबरेली,संवाददाता। परशुराम ब्रम्ह चेतना परिषद के द्वारा सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी गांव के रहने वाले अतुल तिवारी हत्याकांड की घटना को लेकर डीएम व एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार को परशुराम ब्रम्ह चेतना परिषद के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी व संरक्षक रमेश चन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। परिषद के द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख कि निर्दोश अतुल तिवारी की बर्बतापूर्ण की गयी निर्मम हत्या की जांच की जाए और अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। इसके साथ ही मृतक के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। एसपी ने उन्हें बताया कि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। वहीं डीएम को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक अतुल तिवारी के परिवार को यथासंभव आर्थिक सहायता दिलाए जाए। इस मौके पर पंकज मिश्रा, वैभव बाजपेयी, सिद्धेश्वर प्रसाद मिश्र, कृपा शंकर द्विवेदी, नीरज बाजपेयी, सुधीर मिश्रा, राकेश तिवारी एडवोकेट, केके तिवारी, मनोज पाण्डेय, केपी त्रिपाठी, विजय बाजपेयी, सिवांशु शुक्ला, धीरेन्द्र द्विवेदी, वीरेन्द्र बिहारी मिश्रा एडवोकेट, संतोष मिश्रा, अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।