Police rescued middle-aged man in Ganges river गंगा नदी में कूदे अधेड़ को पुलिस ने बचाया, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsPolice rescued middle-aged man in Ganges river

गंगा नदी में कूदे अधेड़ को पुलिस ने बचाया

Raebareli News - डलमऊ । घर में परिजनों की किसी बात से नाराज होकर एक

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 23 May 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on
गंगा नदी में कूदे अधेड़ को पुलिस ने बचाया

डलमऊ । घर में परिजनों की किसी बात से नाराज होकर एक अधेड़ ने गंगा नदी के ऊपर बने पुल से छलांग लगा दी। नदी में किसी के कूदने की आवाज आते ही आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन घाट के किनारे मौजूद नाविक गंगा नदी में कूद गए और अधेड़ को नदी से जिंदा बचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ से पूछताछ करने के बाद परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन अधेड़ को लेकर घर चले गए।

जगतपुर निवासी रामबचन चौरसिया 70 वर्ष पुत्र माता प्रसाद रविवार को घर पर परिजनों से किसी बात से नाराज होकर वह गंगा नदी के ऊपर बने पुल से नदी में छलांग लगा दिया। नदी में किसी के कूदने की तेज आवाज आई तो आसपास हड़कंप मच गया। लोग समझ गए कोई नदी में कूदकर आत्महत्या करना चाहता है। आनन-फानन मौजूद नाविक नदी में कूदकर अधेड़ को जिंदा बचा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन अधेड़ को घर लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।