सीएमएस ने जिला अस्पताल के वार्डों का किया निरीक्षण
Raebareli News - रायबरेली के जिला अस्पताल के नवगांतुक सीएमएस पुष्पेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के इलाज और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। सीएमएस ने डॉक्टरों और...

रायबरेली,संवाददाता। जिला अस्पताल के नवगांतुक सीएमएस पुष्पेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल के वार्डो का औचक निरीक्षण करके साफ-सफाई की व्यवस्था परखी और भर्ती मरीजों के किए जा रहे इलाज के बारे में डॉक्टर व स्टाफ नर्स से जानकारी की। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके साथ ही उन्हें हर संभव स्वाथ्स्य सुविधाएं दी जाए। इसके साथ कर्मचारियों के बकाया भुगतान को जारी करने के भी निर्देश दिए। सीएमएस डॉ पुष्पेन्द्र कुमार शुक्रवार को अचानक वार्डो का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए।
सीएमएस ने वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स से भर्ती मरीजों के किए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी करते हुए उन्हें उनका बेहतर इलाज किए जाने के निर्देश दिए। सीएमएस ने कर्मचारियों की भी समस्या सुनी और उनके बकाया चल रहे भुगतान को तत्काल जारी करने के भी निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।