Road accident in Rae Bareli two bike riders killed रायबरेली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsRoad accident in Rae Bareli two bike riders killed

रायबरेली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Raebareli News - रायबरेली-लालगंज मार्ग पर गुरुबख्शगंज थाने की अटौरा चौकी क्षेत्र में बुधवार की रात करीब आठ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 1 Jan 2020 09:41 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर मामू-भगीना के पास सोमवार की शाम पिकअप वैन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दिया। गाड़ी पर मसूर की दाल लदी थी। गाड़ी के साथ दाल भी जलकर राख हो गयी। 
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप बख्तियारपुर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान उसने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। धक्का लगने के बाद भी वह गाड़ी नहीं रुकी बल्कि बाइक को घसीटकर भागने का प्रयास करने लगी। इसस लोग आक्रोशित होकर गाड़ी को खदेड़ने लगे। यह देखकर चालक-खलासी गाड़ी को साइड में लगाकर भाग निकले। लोगों ने गाड़ी में आग लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस के साथ अग्निशमन दस्ते की टीम पहुंची। काफी मेहनत के बाद आग बुझाया गया। हालांकि इससे पहले गाड़ी और दाल दोनों पूरी तरह से जल चुके थे। दारोगा इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी है। मामले की जांच की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।