बिना पंजीकरण सड़क पर दौड़ रहे ई-रिक्शा
Raebareli News - ऊंचाहार क्षेत्र में ई-रिक्शा का सत्यापन अभियान चल रहा है, लेकिन चालक बेलगाम हैं। बिना पंजीकरण और पहचान के ई-रिक्शा धड़ल्ले से चल रहे हैं। इनकी गतिविधियों से जाम की समस्या बढ़ रही है। पुलिस और परिवहन...
ऊंचाहार,संवाददाता। क्षेत्र में यातायात के लिए नासूर बने ई-रिक्शा के सत्यापन के लिए शासन द्वारा बीती एक अपैल अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक बेलगाम है। पुलिस की ओर से चलाया गए अभियान का कोई असर नहीं नजर आ रहा है। थोक के भाव में ई-रिक्शा बिना पंजीयन, बिना पहचान के धड़ल्ले से चल रहा है। बिना रूट चार्ट के यह ई-रिक्शा अभी भी जाम की समस्या का कारण बने हुए है। सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ई-रिक्शा नासूर बन गया है। ना तो इसके लिए रूट का निर्धारण किया गया है और ना ही वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गयी है। इस कारण मुख्य सड़कों पर इनका संचालन बेरोक-टोक जारी है। पुलिस और परिवहन विभाग की नाकाम कार्यप्रणाली इनके लिए वरदान बनी हुई है। पिछले चार-पांच सालों में ई-रिक्शा में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इनके संचालन किए जाने के कोई प्रबंध नहीं किए गए। इससे क्षेत्र में बिना पंजीयन और ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चालक क्षेत्र की सड़कों में फर्राटा भर रहे है। कस्बे के मुख्य मार्गों पर झुंड बनाकर ई-रिक्शा को दौड़ाया जा रहा है। जहां मन हुआ वहीं पर ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी बैठाने लगते है। इससे आए दिन सड़क भी हो रहे है। अधिकांश ई-रिक्शों को नाबालिग और बुजुर्ग चला रहे है। बिना रोक टोक के थोक के भाव में चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि ई-रिक्शा के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही बिना पंजीयन या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रिक्शा चलाने वाले चालकों के चालान किए जाने के साथ उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।