रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव
Raebareli News - रायबरेली के गंगागंज रेलवे मार्ग पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और...

हरचंदपुर,संवाददाता। रायबरेली गंगागंज के बीच रेल मार्ग पर बीते शुक्रवार रात ट्रेन से गिरी अज्ञात महिला की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाईं हैं। रेलवे की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवाया हैं। शनिवार की सुबह के समय टांडा गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। गंगागंज रेलवे स्टेशन से मेमो भेजकर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। एसआईं धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि रात के समय किसी ट्रेन से यात्रा के दौरान लगभग 35 वर्षीय महिला ट्रेन से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।