125 Quintals of Illegal Khair Wood Seized in Uttarakhand Smuggling Operation छापामार कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur News125 Quintals of Illegal Khair Wood Seized in Uttarakhand Smuggling Operation

छापामार कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

Rampur News - उत्तराखंड में खैर की लकड़ी चोरी कर तस्करी करने के मामले में एसओजी और वन विभाग ने मिलकर कार्रवाई की। 125 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तीन तस्कर फरार हैं। छापे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 23 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
छापामार कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

उत्तराखंड से खैर की लकड़ी चोरी कर तस्करी करने की सूचना मिलने पर एसओजी एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर पराल के नीचे ढक कर रखी गई 125 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद कर दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लकड़ी तस्कर फरार हो गए। एसओजी प्रभारी अजयपाल सिंह को सूचना मिल कि उत्तराखंड के बरहैनी से खैर की लकड़ी चोरी कर कोतवाली के गांव आरसल पारसल गोलू टांडा के जंगल में एकत्र कर लकड़ी की तस्करी करने की योजना बनाई जा रही है। जिस पर सोमवार की देरशाम एसओजी प्रभारी अजय पाल सिंह, कोतवाल कुलदीप सिंह एवं टीम के साथ गोलू टांडा के जंगल पहुंच गए और छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने पीछा कर दो लकड़ी तस्करों को दबोच लिया। टीम ने मौके से अमरीक सिंह के खेत मे पराल के नीचे रखी खैर की 125 क्विंटल लकड़ी बरामद कर ली। मौक़े पर डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी एवं वन टीम पहुंच गई। लकड़ी तस्करों ने अपना नाम गांव गोलू टांडा निवासी अमरीक सिंह पुत्र कुलवंत सिंह व उत्तराखंड के थाना गदरपुर के मकन्दपुर निवासी नन्हे उर्फ जाहिद पुत्र फरजन्द बताया है। जबकि फरार हुए अपने साथियों के नाम गोलू टांडा निवासी दलजीत सिंह पुत्र वचन सिंह‌, उत्तराखंड के थाना गदरपुर के गांव मकन्दपुर निवासी शमशाद पुत्र कल्लू, इस्माईल पुत्र फरजंद अली बताया है। कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया कि फरार हुए तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। दो को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।